Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कलेक्टर ने मतदाता सूची के प्रकाशन में कोताही बरतने पर दो शिक्षकों को किया निलंबित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कटनी 11 अक्टूबर 2023  – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन और इससे संबंधित कार्य संपादन में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर ने शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई संबंधित अनुविभाग के एसडीएम द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की है। विकासखंड ढीमरखेड़ा के अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला गौरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत झारिया को मतदान केंद्र क्रमांक 285 में बीएलओ नियुक्त कर मतदाता सूची का कार्य करने का दायित्व सौंपा गया था।सौंपे गए दायित्व का निर्वहन नहीं करने एवं द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य केशव प्रसाद पटेल प्राथमिक शिक्षक बसेहरा ग्राम पंचायत गौरा से कराया गया। इस प्रकार निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन नही करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मीकांत झरिया को कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बड़वारा ढीमरखेड़ा होगा। इन्हें शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।   इसके अलावा विजयराघवगढ़ विकासखंड के मतदान केंद्र क्रमांक 59 में नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर राजेश तिवारी प्राथमिक शिक्षक पचमठा को मतदाता सूची के प्रकाशन का कार्य संपादित करना था। लेकिन वे मतदाता सूची के प्रकाशन तिथि 4 अक्टूबर को अपने कार्य से अनुपस्थित पाए गए। जिससे सुपरवाइजर पवन कुमार चौधरी पटवारी द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 59 की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन एवं वाचन का कार्य संपादित किया गया। इस प्रकार बी एल ओ राजेश तिवारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसडीएम बिजयराघवगढ़ की अनुशंसा पर श्री तिवारी को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया  है। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। इनका मुख्यालय अनुभागीय अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय विजयराघवगढ़ नियत किया गया है।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer