पिछोर, विधायक प्रीतम लोधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागों में शासकीय योजनाओं की निगरानी हेतु अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए है, जिसमें कृषि विभाग पिछोर हेतु केपी कुशवाहा, महिला वाल विकास विभाग-श्रीमती उजमा खान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग-महेश डोगरे, जल संसाधन विभाग-हरि आदिवासी, कृषि विभाग खनियांधाना-राजेश केवट, कृषि उपज मंण्डी पिछोर के लिए सुनील लोधी, लोक निर्माण विभाग-जगतसिंह वघेल, शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय खनियांधाना-अमितयादव, विद्युत विभाग पिछोर-देवनारायण यादव, जल संसाधन विभाग-पिछोर राहुल कोली, महिला वाल विकास खनियांधाना श्रीमती गीता रजक, शिक्षा विभाग विकासखंड खनियंधाना-जितेन्द्र पुरोहित, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खनियांधाना-जगदीश साहू को अपनी प्रतिनिधि नियुक्त कर संबंधित विभागों को सूचना प्रेषित की गई है।