Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शिवपुरी : हनुमान मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया

हनुमान मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी, आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। आज पूरे विश्व में भारतीय इस क्षण का इंतजार कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हमारे हिंदू संस्कृति को पुनः स्थापित करने का प्रतीक है। आज न केवल अयोध्या में बल्कि पूरे देश भर में उत्सव का माहौल है। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में कार्यक्रम में कही। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माधव चौक स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। इसके अलावा पूरे जिले भर में मंदिरों एवं अन्य स्थलों पर जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए गए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हजारों वर्षों पहले आक्रमणकारियों ने हमारी संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया था अब उसी पुरातन हिंदू संस्कृति को जीवंत किया जा रहा है। हमारे संस्कार और संस्कृति भव्य रूप धारण कर रहे हैं। राम मंदिर बनने के इंतजार में कई वर्ष लगे हैं। इस अभियान में कई राम भक्त सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत माता के अनेक पुत्र पुत्रीयों ने हिस्सा लिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अपना संकल्प बनाया और आज यह राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। आज पूरे देश में उत्सव सा माहौल है।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer