Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शिवपुरी जिले में 37 वाहनों के भौतिक सत्यापन के दौरान कमियां पाए जाने पर बसूली की कार्यवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा वाहनों के भौतिक सत्यापन हेतु गठित जिला एवं तहसील स्तरीय उड़नदस्ता दल ने आज मंगलवार को निरीक्षण के दौरान जिले की समस्त 11 तहसीलों में 37 वाहनों का निरीक्षण कर 66 हजार रूपए की बसूली की कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिला एवं तहसील स्तरीय उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। यह दल अपने-अपने क्षेत्रातर्गत संचालित निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों के परिवहन हेतु लगे हुये वाहनों का भौतिक सत्यापन कर विद्यालयवार सूचीबद्ध कर रहे है तथा इनके द्वारा प्रत्येक वाहन के दस्तावेजों (रजिस्ट्रेशन क्रमांक, वाहन का मॉडल, बीमा, फिटनेस, बैठक क्षमता, परमिट, ड्रायविंग लायसेंस) का परीक्षण कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार 2 जनवरी को की गई कार्यवाही के तहत 37 वाहनों के निरीक्षण के दौरान 17 वाहन बिना परमिट, 11 वाहन बिन फिटनिस, 8 वाहनों को विभिन्न अपराधों में जप्त किया गया जबकि 12 वाहनों पर जुर्माना करके शुल्क जमा करके छोड़ा गया। उक्त समस्त कार्यवाही में 66 हजार रूपए का शुल्क अधिरोपित किया गया। इसी शिवपुरी शहर में स्कूल बसों के निरीक्षण के दौरान माउंट लिटेरा स्कूल पर 1 हजार रुपए का जुर्माना, लक्ष्य स्कूल पर 12 हजार रुपए का जुर्माना, इनोवेटिव स्कूल की तीन बसों में कमियां पाए जाने पर 6 हजार रुपए का जुर्माना, एलएन ग्लोबल स्कूल में 10 हजार रुपए का जुर्माना, किड्स जी स्कूल में एक बस में कमी पाई जाने पर 2 हजार रुपए का जुर्माना तथा वनस्थली विद्या वैली स्कूल पर 14 हजार रुपए के जुर्माने की कार्यवाही की गई।

1 thought on “शिवपुरी जिले में 37 वाहनों के भौतिक सत्यापन के दौरान कमियां पाए जाने पर बसूली की कार्यवाही”

  1. I loved as much as you will receive carried out right here The sketch is tasteful your authored subject matter stylish nonetheless you command get got an edginess over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come further formerly again as exactly the same nearly very often inside case you shield this hike

    Reply

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer