Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रोजगार उपलब्‍ध कराने एवं शिक्षा में सुधार हेतु विशेष प्रयास हो : प्रीतम लोधी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फलदार वृक्षों से रोजगार के अवसर उपलब्‍ध हो

पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक ली। जिसमें विभागों प्रमुखों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में विस्‍तार से जानकारी देते हुए पूर्ण कार्य, प्रचलित कार्य एवं कार्य पूर्ण करने में आ रही बाधाओं से विधायक महोदय को अवगत कराया। श्री लोधी से सभी अधिकारीयों को एक परिवार के रूप में कार्य करने की बात कही एवं अपने आप को परिवार का सदस्‍य बताते हुए अपनी समस्‍याओं से अवगत कराने की बात कही। एवं कहा कि लोगों द्वारा गलत भ्रम फैलाया जा रहा है की विधायक द्वारा इस अधिकारी को हटाया जायेगा एवं इनके व्‍यक्तियों द्वारा विभागों पर कब्‍जा कर लिया जावेगा। जबकि मेरा उद्देश्‍य सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को साथ लेकर चलने का है। मै किसी भी अधिकारी के स्‍थानान्‍तरण में रूचि नहीं रखता बल्‍कि शासन के निर्देशानुसार कार्य कराने में रूचि रखता हूं।

ग्राम पंचायत में बंद पडी गौशाओं का चालू कराए जाने में अपनी ओर से हर संभव मदद किए जाने की बात करते हुए सीईओ एवं पशु चिक्तिसा अधिकारी को शीघ्र की गौशालाओं को चालू कराए जाने की निर्देश दिए।

अधिकारियों को निर्देश-

  • विधानसभा में रोजगार उत्‍पन्‍न कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश।
  • अपात्र बीपीएल धारियों के नाम काटकर, पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किए जाए।
  • शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज एव शिक्षा के सुधार हेतु आवश्‍यक कार्यवाही।
  • हितग्राही मूलक योजना के सभी प्रकरण समय सीमा में निराकृत हों, जिससे शासन की मंशा पूर्ण हो सके।
  • मेरी विधानसभा के थानों पर कोई भी झूठी एफआईआर दर्ज न हो।
  • शट्टा जुआ, सट्टा, कच्‍ची शराव पर तत्‍काल प्रभाव से बंद किया जावे।
  • अवैध उत्‍खनन पर तत्‍काल प्रभाव से पाबंदी लगाई जावे।
  • गरीब व्‍यक्तियों को आवास/भवन निर्माण हेतु नि:शुल्‍क मूरम एवं खण्‍डों की व्‍यवस्‍था पर विचार किया जावे।
  • बंद पडे विद्यालयों में पदस्‍थ शिक्षकों को कार्यप्रणाली सुधार का अवसर दे सुधार न होने कर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित हो।
  • वन भूमि में फलदार वृक्ष लगाए जाने पर पर विशेष अभियान चलाया जावे।

इस अवसर पर एसडीएम राजीव समाधिया, तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर, सीईओ वृम्‍हेन्‍द्र गुप्‍ता, सीईओ मोगराज मीणा, एसएडीओ कृषि खादय अधिकारी, बीआरसीसी, बीईओ, सीडीपीओ आदि सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

1 thought on “रोजगार उपलब्‍ध कराने एवं शिक्षा में सुधार हेतु विशेष प्रयास हो : प्रीतम लोधी”

  1. I had a great time with that, too. Despite the high quality of the visuals and the prose, you find yourself eagerly anticipating what happens next. If you decide to defend this walk, it will basically be the same every time.

    Reply

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer