शिवपुरी, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविर में विभिन्न योजना के हितग्राहियों को चिन्हित करके लाभान्वित किया जा रहा है। बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत रामपुरी में आयोजित शिविर में कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, तहसीलदार प्रदीप भार्गव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत सरपंच आदि शामिल रहे।
शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनों को प्रचार वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सभी ने विकसित भारत की शपथ ली। विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। हितग्राहियों ने भी अपनी सफलता की कहानी सुनाते हुए अपने अनुभव साझा किए।
1 thought on “सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य : महेंद्र सिंह यादव”
Excellent information was provided. I truly liked reading this piece, and I’m grateful to the author for providing it. Thank you for sharing this blog post. Once again, thanks. Nice.