Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरसों एवं मसूर बीज अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी, कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड शिवपुरी में उपस्थित बीज प्रदायक संस्था शासकीय कृषि प्रक्षेत्र रन्नौद, नाजीबिडू सीड्स लिमि. तेलांगना तथा मै.नेफ्रेड सीड्स एण्ड बायो फर्टिलाइजर इंदौर के सरसों एवं मसूर के बीज के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित लॉट के बीज का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी शिवपुरी यू.एस.तोमर ने उर्वरक नियंत्रण आदेश 1983 के खण्ड 11 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लॉट नम्बर फरवरी-23-12-841-15107-एफवन, जे.टी.डब्ल्यू-267786 एवं मार्च-2324-819-70 के सरसों के बीज का जिले में क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

1 thought on “सरसों एवं मसूर बीज अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित”

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer