जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान के उपरांत ग्राम महोवा डामरौन से कृष्णपाल सिंह चौहान पुत्र गंधर्व सिंह चौहान उम्र 38 साल रात को एक फोन आने के बाद घर से गया और फिर वापिस लेट कर नहीं आया। स्वजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर कृष्णपाल सिंह चौहान की तलाश शुरू की । जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने सीडीआर व संदेह के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू की।
पुलिस को जब गुमशुदा व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने उसकी सीडीआर निकालकर मामले की जांच शुरू की। इसके अलावा स्वजनों द्वारा जिन लोगों पर संदेह जताया उनसे भी पूछताछ की। संदेह के आधार पर गज्जू कुशवाह को उठाकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कृष्णपाल सिंह चौहान की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने गज्जू की निशानदेही पर उसके खेत में बने कुएं से कृष्णपाल सिंह का शव वरामद कर लिया है। मृतक के शव को पत्थर से बांधकर पानी के अंदर फेंका गया था ।
बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक की हत्या करने के उपरांत साक्ष्य मिटाने की मंशा से उसके शव को कुएं अंदर पत्थर बांधकर फेंका गया था। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी ने अपराध स्वीकार किया है कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध थे और इन्हीं अवैध संबंधों के चलते उसने मृतक कृष्णपाल को मौत के घाट उतारा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह पूछताछ कर रही है. पूछताछ उपरांत हो अन्य जानकारी स्पष्ट हो सकेंगी कि हत्या के इस मामले में और कौन कौन लोग शामिल हैं।
मृतक 17 नवंबर को घर से बिना बताए गायब हो गया था । इसके बाद सी डी आर और संदेह के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की ।यह हत्या अवैध संबंधों के चलते अंजाम दी गई है। हमने आरोपितों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। मामले की पड़ताल अभी जारी है। जल्द ही इस मामले के हर बिंदु को स्पष्ट कर दिया जाएगा।
–प्रशांत शर्मा, एसडीओपी पिछोर