Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

11 आदतन अपराधी जिलाबदर एवं 6 को थाने की निगरानी में रहने के दिए निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी,  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 11 आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह तथा छह माह के लिए निष्कासित किया है। इसके साथ ही 6 आदतन अपराधियों को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी तोफान सिंह पुत्र दंगू आदिवासी ग्राम धुवाई रेटाई थाना बदरवास, सुमित उर्फ रबाडा पुत्र अमरसिंह परिहार ग्राम रखोरा हाल बाचरौन चौराहा पिछोर, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह भदौरिया निवासी पुलिस लाईन करैरा हाल पीएचई ऑफिस के पीछे करैरा, छोटू उर्फ योगेन्द्र पुत्र घनश्याम पवैया ग्राम सतनवाडाकलां, थाना सतनवाड़ा, देवेन्द्र उर्फ लाला पुत्र दुर्जन ढीमर निवासी ग्राम लुकवासा थाना कोलारस, महेश गुर्जर पुत्र पन्नालाल गुर्जर ग्राम इमलावदा थाना कोलारस, राज बाथम पुत्र राजू बाथम निवासी किरार छात्रावास के पीछे मनियर, रंजीत गुर्जर पुत्र प्रताप सिंह गुर्जर निवासी ग्राम भगौरा थाना देहात, लक्की उर्फ लख्खी मसीह पुत्र सोहन मसीह ग्राम कोयला कॉलोनी थाना सुरवाया को तीन  माह के लिए तथा आदतन अपराधी रामेश्वर पुत्र बाघ सिंह ठाकुर निवासी ग्राम सुरैरा हाल निवासी सतनवाड़ा, राय सिंह पुत्र रूप सिंह रावत निवासी ग्राम बांसगढ़ थाना करैरा को छह माह के लिए जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है। इसी प्रकार जगदीश पुत्र राजधरसिंह यादव ग्राम बूढ़ाडोंगर थाना बदरवास, गोलू पुत्र भैय्यन यादव, निवासी जैन मंदिर के पास खनियाधाना, गोलू पुत्र होतम सिंह परमार ग्राम सतनवाड़ाकलां थाना सतनवाड़ा, कार्तिक धाकड़ पुत्र महेश धाकड़ तेंदुआ हाल निवासी थाना कोतावली, बबलू उर्फ देवीसिंह पुत्र थान सिंह यादव निवासी ग्राम बूढाडोंगर थाना बदरवास एवं गोवर्धन पुत्र दुर्जन आदिवासी निवासी ग्राम गोपालपुर थाना गोपालपुर को तीन माह तक संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकॉर्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer