तीन राष्ट्रीय दल,तीन क्षेत्रीय दल तथा सोलह निर्दलीय उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र भरे
भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार द्वारा भरे दो_दो नामांकन पत्र
शिवपुरी: विधानसभा क्षेत्र पिछोर में आज अंतिम दिवस 30 अक्टूबर सोमवार को कुल 21अभ्यर्थीयों के नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिसमे भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी के दो-दो नामांकन पत्र के साथ-साथ कुल 23 नामांकन पत्र प्राप्त हुए है। सामान्य प्रेक्षक श्री पी.शिवशंकर द्वारा रिटर्निंग कार्यालय पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का अवलोकन किया।
पिछोर निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर राजीव समाधिया द्वारा जानकारी देते हुऐ बताया गया कि विधानसभा पिछोर में कुल 21 अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है ,जिसमे भाजपा, कांग्रेस पार्टी द्वारा दो-दो नामांकन पत्र भरे गए है, इस तरह कुल 23 नामांकन पत्र प्रात हुऐ हैं जिसमे भाजपा,कांग्रेस,बसपा, सपा,जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों की पार्टियों के साथ साथ निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किए गए।जिसमे भाजपा से प्रीतम लोधी पुत्र हीरालाल जलालपुर ग्वालियर, कांग्रेस पार्टी से अरविंद लोधी पुत्र अतरसिंह मुहारीकलां खनियाधाना, बसपा से संतसिंह आदिवासी पुत्र जगना कोलारस,सपा से राजीव यादव पुत्र मुंशीलाल खनियाधाना, जनतादल यूनाइटेड से चंद्रपाल यादव पुत्र गंधर्व पचरा खनियाधाना ,जनअधिकार पार्टी से दशरथ सिंह चौहान पुत्र पंचम सिंह मनपुरा पिछोर,इसके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारो मेंजशरथ जाटव पुत्र रतना खनियाधाना, प्रदीपकुमार जैन पुत्र प्रकाशचंद्र खानियाधाना,कृष्णपाल सिंह चौहान पुत्र प्रीतमसिंह विरौली पिछोर,सोबरन सिंह बुंदेला पुत्र देवीसिंह कफार खनियाधाना,राकेश सिंह लोधी पुत्र प्रीतम सिंह जलालपुरा ग्वालियर, अमरसिंह गौर पुत्र जगतसिंह झूतरी खनियाधाना,कृष्णपाल पुत्र जंडेल सिंह कालीपहाड़ी,अरविंद पुत्र ओमकार मुहारीकला,महेश कुमार जाटव पुत्र शिवदयाल कालीपहाडी जराय पिछोर, संतोष कुमार शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा पिछोर, द्वारिका प्रसाद यादव पुत्र भैयालाल अमरपुर लल्लन खनियाधाना,रामसहाय यादव पुत्र रघुवीर यादव करैरा, पीतम सिंह लोधी पुत्र अर्जन सिंह लोधी पड़रा खनियाधाना, भेरौलाल जाटव पुत्र हलकाई बमोरकलां, रामसिंह पाल पुत्र सरुआ विरोली पिछोर के नामांकन पत्र प्राप्त हुऐ।