शिवपुरी। आज शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा में आज केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैराड़ और पोहरी कस्बे में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मजबूती से भाजपा का झंडा बुलंद करने की बात कही । इस दौरान सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आखिरकार मैं दिग्विजय सिंह की मदद कब तक करूं ? जब तक मैं कांग्रेस में था तब उनको चैन नहीं था और अब जब मैं बीजेपी में हूं, तब भी वह मेरे से मदद की उम्मीद करते हैं। आखिर आप ही बताइए कि मैं उनकी मदद कहां तक करूं।
कांग्रेस के साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ कांग्रेस में रहने वाले ऐसे लोग हैं जिन्होंने मूल कार्यकर्ता के साथ खिलवाड़ किया है, जो न कांग्रेस को शोभा देता है और न इन दोनों नेताओं को।
कांग्रेस की सबसे ज्यादा मजबूत सीटें भी खतरे में
सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को इस बार भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। इस सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थी वह भी अब खतरे में हैं। हम उन सीटों को भी जीत सकेंगे, जिन सीटों पर हम कांग्रेस से पिछले कुछ चुनाव में हारे हैं।