कांग्रेस से नाराज होकर राकेश जैन आमोल सिंंधिया के समक्ष हुए भाजपा में शामिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी, 24 अक्‍टूवर 2023, कांग्रेस नेता राकेश जैन आमोल कांग्रेस से टिकिट न मिलने से ग्‍वालियर पहंचकर श्रीमंत सिंधिया के समक्ष भाजपा में शामिल हुए।
राकेश जैन ने कहा कि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने हमे गुमराह किया गया है। कई नेताओं को टिकिट का आश्वासन देकर कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई । लेकिन जब टिकिट की बारी आई तो अपनी बात से मुकर गए। इसलिए अब हम वापस बीजेपी में आ गए।राकेश की बीजेपी में वापसी पर सिंधिया ने कहा कि राकेश से मेरा पारिवारिक और शिवपुरी से ऐतिहासिक रिश्ता रहा है क्योंकि मैं राजनीति से नहीं हूं जन सेवा में हूं। में दिल से रिश्ता बनाने की कोशिश करता हूं। किसी कारणवश राकेश मेरे साथ भाजपा में नहीं आए लेकिन आज आ गए है । आज मैं इनका स्वागत करता हूं । ये भाजपा का झंडा बुलंद करने में मेरा साथ देंगे।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer