Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विधानसभा चुनाव 2023 : 1587 शस्त्र जमा होना शेष है, एक शस्त्र जब्त किया गया है 2 निलंबित किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोकनगर, 13 अक्‍टूवर 2023, विधानसभा चुनाव के चलते शस्त्र लाइसेंस संबंधित थानों में जमा कराए जा रहे हैं। जिले में 4 हजार 265 शस्त्र लाइसेंस हैं, जिनमें से 1587 शस्त्र लाइसेंस अब भी जमा नहीं किए गए। जानकारी अनुसार 4 हजार 265 कुल शस्त्र हैं, जिनमें से 1848 पूर्व के जमा हैं। अभी 824 शस्त्र जमा किए गए हैं। 1587 शस्त्र जमा होना शेष है। एक शस्त्र जब्त किया गया है जबकि 2 निलंबित किए हैं।

3 शस्त्र छूट प्राप्त हैं। सबसे ज्यादा शस्त्र 575 देहात थाने में हैं जिनमें से 360 अब भी जमा होना शेष है। कोतवाली में कुल 506 में से 333, कचनार में 317 में से 161, शाढ़ौरा में 187 में से 65, चंदेरी में 559 में 130, कदवाया में 185 में 17, ईसागढ़ में 542 में से 103, नईसराय में 216 में से 81, मुंगावली में 248 में से 18, बहादुरपुर में 322 में से 41, पिपरई में 511 में से 252 एवं सेहराई में 97 में से 26 शस्त्र अभी जमा होना शेष है।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer