Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विकसित भारत संकल्प यात्रा 21 से 26 दिसम्बर का रूट चार्ट जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीहोर : भारत सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से किया जा रहा है। इन प्रमुख योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफलतापूर्व आयोजित करने के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान दी गई जिम्मेदारियां एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे। ग्राम पंचायत हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में आवेदन लिए जाएंगे। जिसमें शिकायत एवं शासन की योजना के लाभ के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे। पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा एवं शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जाएंगे, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना,राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा 21 से 26 दिसम्बर का रूट चार्ट जनपद पंचायत भैरूंदा

जनपद पंचायत भैरूंदा के अर्न्गत ग्राम पंचायत वार एवं दिनांकवार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 21दिसंबर को ग्राम पंचायत बालागांव एवं सोहनखेडी, 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सातदेव एवं जामुनियाकला, 23दिसंबर को ग्राम पंचायत धौलपुर एवं चैरसाखेडी, 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत गिल्लौर एवं बड़नगर, 25दिसंबर को ग्राम पंचायत बगवाड़ा एवं इटावाकला, 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायत इटारसी एवं छीपानेर, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत बुधनी के अन्तर्गत यात्रा 21 से 26 दिसम्बर का रूट चार्ट

जनपद पंचायत बुधनी के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांकवार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 21 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सांवलखेडा एवं मटठागांव, 22 दिसम्बर को मरदानपुर एवं आंवलीघाट, 23 दिसम्बर को ग्राम पंचायत मोगरा एवं नयागांव, 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत मांजरकुई एवं सलकनपुर, 25 दिसम्बर को ग्राम पंचायत इटारसी एवं माथनी और 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायत पानगुराडिया एवं मुर्राह, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत इछावर के अन्तर्गत यात्रा 21 से 26 दिसम्बर का रूट चार्ट

जनपद पंचायत इछावर के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांक वार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 21 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बिशनखेडी एवं गोलूखेडी 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत छापरीताल्लूक एवं धामन्दा, 23 दिसम्बर को ग्राम पंचायत अमलाह एवं भाड़ाखेडी, 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सिराड़ी एवं मोलगा, 25 दिसम्बर को ग्राम पंचायत हालियाखेडी एवं सतपीपलिया और 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायत रामनगर एवं तोरनिया, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत आष्टा के अन्तर्गत यात्रा 21 से 26 दिसम्बर का रूट चार्ट

जनपद पंचायत आष्टा के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांक वार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 21 दिसम्बर को ग्राम पंचायत पाटन एवं कतपोन, 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बरखेडी दोराह एवं शाहजहांपुर, 23 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बरखेडा खरेट एवं दोराहा, 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सिकन्दरगंज एवं बरखेडादेवा, 25 दिसम्बर को ग्राम पंचायत छतरी एवं महुआखेडा, 26 दिसम्बर खाईखेडा एवं हिनौती, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत सीहोर के अन्तर्गत यात्रा 21 से 26 दिसम्बर का रूट चार्ट

जनपद पंचायत सीहोर के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांक वार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 21 दिसम्बर को ग्राम पंचायत मुरावर एवं करमनखेडी, 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कुरावर एवं हरनियागांव, 23 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कल्याणपुरा एवं टिटोरिया, 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत खामखेडा बैजनाथ एवं बैजनाथ, 25 दिसम्बर को ग्राम पंचायत पगारियाराम एवं बरखेडा और 26 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भेरूपुरा एवं लसुडियापार, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer