जयपुरPublished: Sep 24, 2023 06:22:24 pm
इस समय आर्थिक मुद्दों से लेकर देशों के बीच तनाव जैसे कई ऐसे अहम फैक्टर हैं, जो अस्थाई है और इनका शेयर बाजार से लेकर सारे निवेश के सेगमेंट पर असर दिखाई देता है।
अस्थाई चुनौतियों का फायदा उठाते है अपॉर्च्युनिटीज फंड
इस समय आर्थिक मुद्दों से लेकर देशों के बीच तनाव जैसे कई ऐसे अहम फैक्टर हैं, जो अस्थाई है और इनका शेयर बाजार से लेकर सारे निवेश के सेगमेंट पर असर दिखाई देता है। हालांकि, यहीं पर अपॉर्च्युनिटीज फंड इस तरह की अस्थाई चुनौतियों का फायदा उठाता है और निवेश कर आपको अच्छा खासा फायदा देता है। अपॉर्च्युनिटीज फंड स्थानीय और वृहद चुनौतियों जैसे कि कोरोना, लॉकडाउन, उच्च महंगाई, ब्याज दर में बढ़ोतरी, रूस-यूक्रेन संघर्ष, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और एनबीएफसी संकट को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। यह फंड पिछले 3 से 4 सालों में और सभी इक्विटी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ रिटर्न भी दिया है।