Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रेक्षकों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सभी की भूमिका और व्यय संबंधी विषयों पर की चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी,  विधानसभा निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया पर निगरानी के लिए प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिले में सामान्य प्रेक्षक, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक उपस्थित हो गए हैं। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सभी की भूमिका बताते हुए कहा कि सभी पूरी पारदर्शिता से कम करें। अनुमतियों के लिए समय पर आवेदन करें। इसके अलावा प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा जो खर्च किया जा रहा है, उसका पूरा ब्योरा रखें और व्यय टीम को उपलब्ध कराएं। प्रेक्षकों ने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल का प्रतिनिधि एवं कोई भी नागरिक निर्वाचन संबंधी किसी प्रश्न, शिकायत एवं समाधान के लिए प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सर्किट हाउस में प्रातः 10 से 11 बजे तक उपस्थित होकर सामान्य प्रेक्षकों से मिल सकते हैं।
विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा और 24 पोहरी के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ एस नटराजन, विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के लिए सामान्य प्रेक्षक रिपुदमन ढिल्लन, विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर एवं 27 कोलारस के लिए पी शिवा शंकर को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी, पिछोर एवं कोलारस के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा और काव्यदीप जोशी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। दानिश राणा को सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer