Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने 100 पंजीकृत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी : बुधवार, अक्टूबर 4, 2023, शिवपुरी के मंगलम केंद्र पर बुधवार को दिव्यांगजनों के लिए एडिप योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, सामाजिक न्याय विभाग की डिप्टी डायरेक्टर बृजेंद्र सिंह यादव, मंगलम संस्था के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह, सचिव राजेंद्र मजेजी सहित संचालकगण और अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। इस मौके पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने 100 पंजीकृत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे मोटराइज्ड साइकिल, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन आदि हितग्राहियों को वितरित की गई।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि दिव्यांगजनों को इस शारीरिक परेशानी के कारण उन्हें समस्या होती है लेकिन अब इन उपकरणों के वितरण से उनकी परेशानी कुछ हद तक कम होगी। दैनिक जीवन में इन उपकरणों से उन्हें मदद मिलेगी। कलेक्टर ने इस दौरान सभी दिव्यांगजनों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनसे बातचीत की। इस दौरान कलेक्टर ने उनसे पूछा कि वह इस उपकरण का कैसे उपयोग करेंगे। इस मौके पर बालग्रह के बच्चों से भी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिवारजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंगलम के डायरेक्टर मुकेश गोयल, नरेंद्र जैन भोला, दीपक गोयल, राजेश श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता, विष्णु सोनी, एसकेएस चौहान, रंजीत गुप्ता, जिनेंद्र जैन, तुलसीदास विरमानी, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, सामाजिक न्याय विभाग के शिवकुमार सोनी, पवन शर्मा, जगदीश जाटव, मुकेश झा, घनश्याम ओझा, भगवती ओझा, दीपक सेन, मातादीन, मस्तराम, संतोष आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer