शिवपुरी।28 अक्टूवर 2023, कोलारस विधानसभा के गोपालजी गार्डन और बदरवास में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यताओं को संवोधित कर उनमें उर्जा का संचार करते हुए भाजपा के स्टार प्रचारक एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कमलनाथ द्वारा दिए गए भाजपा नेताओं को बेरोजगार बनाने वाले बयान पर कहा कि कमलनाथ की सोच बेरोजगारी वाली है। कमलनाथ की सोच कुर्सी वाली और तिजोरी बाली है। भाजपा की सोच विकास, प्रगति और सकारात्मक है। हम सभी प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चल रहे हैं।
सिंधिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी महेंद्र यादव अपने पिता राम सिंह दद्दा की पृष्ठभूमि पर चल रहे हैं। भाजपा चुनाव अवश्य जीतेगी। इस दौरान सिंधिया ने उनका साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम कांग्रेस प्रत्याशी बने बैजनाथ सिंह यादव को लेकर कहा कि बैजनाथ पहले भी मेरे दिल के करीब थे। आज भी मेरे दिल के करीब हैं, उन्हें भी बधाई। यहां बता दे कि कोलारस और पोहरी विधानसभा में भाजपा के दोनों टिकिट सिंधिया के कोटे से है। जहां कोलारस में मुकाबला बेहद दिलचस्प देखने को मिल रहा है।