मतदाता जागरूकता अभियान : साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी, 20 अक्टूबर 2023/ मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को विधानसभा के लिए मतदान होना है निर्वाचन आयोग द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अभी से गाँव गाँव एवं शहरों में मतदाताओं को जागरूक कर रहे है। बैराड नगर परिषद सीएमओ महेश चंद जाटव द्वारा जागरूकता के लिए शुक्रवार को साईकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।
साइकिल रैली में सभी नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी व उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी साइकिलों पर मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित तख्तियां लगाई तथा इन तख्तियां के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया। इन तख्तियां में लिखा गया कि नर नारी सब हो तैयार, वोट करेंगे सब हर बार, लोकतंत्र का नारा है, वोट हमारा प्यारा है, दिल से करें संकल्प अपार, अपना वोट अपना अधिकार, जन-जन का यह नारा है, वोट करना अधिकार हमारा है, लालच में हम कभी ना आए, अपने वोट से अधिकार जताए, आओ अपना अधिकार जताए, लोकतंत्र का त्योहार मनाए, आओ सबको बुलाए, मतदान की अलख जगाए।
इसी दौरान नगर परिषद बैराड सीएमओ महेश चंद जाटव, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य दिनेश यादव, नगर परिषद के कर्मचारी, राजेंद्र गर्ग, राधेश्याम मित्तल, प्रेखर सिंघल, संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, फूल सिंह बरैया, सुरेन्द्र रावत, कुलदीप वर्मा, होतम सिंह, नीरज बंसल सहित कर्मचारी एवं छात्र एवं छात्राओं मौजूद थे।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer