शिवपुरी, 17 अक्टूवर 2023, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 अक्टूवर को शिवपुरी आएंगे। प्रदेश संयोजक रामकृष्ण पाराशर ने जानकारी देते हुुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्रीमंत सिंधिया जी 19 अक्टूवर को ग्वालियर से प्रात: 10 बजे हेलीकॉप्टर से खनियांधाना के लिए रवाना होंगें। 11 बजे खनियांधाना में स्थानीय कार्यक्रम में भागीदारी करेंगें। दोपहर 2 बजे पिछोर में स्थानीय प्राेग्राम में उपस्थित रहेंगेंं। इसके बाद वापिस पिछोर से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।