ग्रामीणों को 3 माह से सैल्‍समैन ने नहीं मिला राशन, तसीलदार को सुुनाई समस्‍या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवपुरी 05 अक्‍टूवर 2023 :  करैरा के खैराई गांव के ग्रामीणों ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर राशन नहीं मिलने की शिकायत की। उन्हें तीन माह से दुकान के सेल्समैन द्वारा राशन नहीं दिया गया है। खैराई गांव के रहने वाले रामकिशन ने बताया कि पिछले 3 माह से दुकान का सेल्समैन कैलाश गौतम मशीन से पर्ची निकलवा लेता हैं लेकिन उसके द्वारा एक-दो दिन बाद राशन लेने की बात कही जा रही है। जब राशन लेने जाते हैं तो वह राशन खत्म होने का हवाला देकर राशन नहीं देता है। ऐसा करते उसे तीन माह गुजर चुके हैं। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी, लेकिन शिकायत 4 लेवल तक पहुंचने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राशन की शिकायत लेकर पहुंची बुजुर्ग नत्थो जाटव ने बताया कि 3 माह से लगातार राशन की दुकान का सेल्समैन कैलाश गौतम राशन देने से आनाकानी कर रहा है। कभी मशीन का सर्वर व्यस्त होने का बहाना बनाता है तो कभी राशन खत्म होने की बात करता है। करैरा तहसीलदार ने खाद्य अधिकारी को मौके पर भेज राशन की दुकान की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer