



ग्वालियर : रविवार, अगस्त 31, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर प्रवास के दौरान रविवार को ठाठीपुर स्थित गणेश पण्डाल में पहुँचकर भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की और सबकी सुख-समृद्धि की कामना की।
ग्वालियर में गणेश उत्सव आयोजन समिति द्वारा ठाठीपुर के राजा गणेश पण्डाल का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित समारोह में पहुँचकर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा के दर्शन किए और आरती में शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रीगणेश भक्त उपस्थित थे। इस मौके पर गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को श्रीगणेश की प्रतिमा भेंट की।