ग्वालियर : कौन सा मतदान दल कौन से मतदान केन्द्र पर मतदान कराएगा, इसका निर्धारण हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित सिस्टम से कम्प्यूटर के जरिए जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न कराने के लिये प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के अनुसार मतदान केन्द्रवार मतदान दलों की ड्यूटी से संबंधित सूची से 16 नवम्बर को मतदान सामग्री वितरण स्थल पर प्रात:काल प्रदशित की जायेगी।
बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकगणों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह की मौजूदगी में रेंडमाइजेशन की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण के प्रेक्षक श्री रवि कुमार अरोरा, भितरवार विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री के. विवेकानंद, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण व ग्वालियर के प्रेक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) के प्रेक्षक श्री आनंद शर्मा मौजूद थे। साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय एवं जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर मौजूद रहे।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती अभिलाषा जैन व श्रीमती तृप्ति निगम ने रेंडमाइजेशन की कार्रवाई सम्पन्न कराई।
1 thought on “विधानसभा निर्वाचन 2023 – मतदान दलों का केन्द्रवार हुआ मतदान निर्धारण”
all the time i used to read smaller content which as well clear their motive,
and that is also happening with this post which I am reading at this time.