समाज की प्रगति के लिये प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी : स्कूल शिक्षा मंत्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भोपाल : रविवार, अगस्त 31, 2025 स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि किसी भी समाज का विकास सही मायनों में तभी हो सकता है, जब उस समाज की प्रतिभाओं को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाये। प्रतिभाओं के सम्मान से अन्य वर्गों के लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। मंत्री श्री सिंह रविवार को नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में लव-कुश जन्मोत्सव एवं कुशवाह समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सांसद श्री चौधरी दर्शन सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा, कुश कल्याण बोर्ड के चेयरमेन श्री नारायण कुशवाहा भी मौजूद थे।

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने कुशवाहा समाज के जन-कल्याण कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये लगातार प्रयास कर रही है। समाज की बेटियाँ शिक्षित हों, इसके लिये सामूहिक प्रयास की जरूरत है। बेटियों के शिक्षित होने से पूरा समाज शिक्षित हो सकेगा। उन्होंने शिक्षक श्री महेश कुमार अध्रुज के अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर उनका सम्मान किया। मंत्री श्री सिंह भारतीय जीवन बीमा निगम के स्व-निर्माण कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer