India vs Australia World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है।
उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई।
लाइव अपडेट
फाइनल में हार गया भारत
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।
कोहली और राहुल ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।
विश्व कप में पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय टीम
भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए। भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है और मैच भी हार गया।
IND vs AUS Final: लाबुशेन का अर्धशतक पूरा
मार्नश लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 128 और मार्नश लाबुशेन 53 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने के लिए अब 16 रन बनाने हैं।
IND vs AUS Final: हेड ने लगाया शतक
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 34वें ओवर में कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बना लिए हैं। हेड 100 और मार्नश लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS Final: शतक के करीब हेड
ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 88 और मार्नश लाबुशेन 40 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर ली है।
IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 ओवर में 162/3
ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर में तीन विकेट पर 162 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 84 और मार्नश लाबुशेन 34 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी कर ली है। भारत को मैच में बने रहना है तो किसी भी हाल में विकेट लेना होगा।
IND vs AUS Final: हेड ने पूरा किया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह मैच को भारत की पकड़ से बाहर ले जा रहे हैं। टीम इंडिया को वापसी के लिए विकेट की आवश्यकता है। ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में तीन विकेट पर 122 रन बना लिए हैं। हेड 54 और मार्नश लाबुशेन 25 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS Final: 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/3
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 44 और मार्नश लाबुशेन 17 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। भारत को मैच में वापसी करने के लिए विकेट लेने की आवश्यकता है।
IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार
तीन विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। लाबुशेन और हेड ने शानदार साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है।
IND vs AUS Final: हेड-लाबुशेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच 70 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं। हेड अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं। यह जोड़ी खतरनाक दिख रही है और भारत को जल्द से जल्द यह साझेदारी तोड़नी होगी।
IND vs AUS Final: हेड और लाबुशेन ने संभाली पारी
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी संभाली है। दोनों संभलकर खेल रहे हैं और विकेटों का पतन रोका है। ये दोनों मिलकर सात ओवर खेल चुके हैं और धीरे-धीरे करके ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य की तरफ ले जा रहे हैं। हालांकि, इस साझेदारी में रन गति काफी कम रही है। 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78/3 है।
World Cup Final Ind vs Aus: 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/3
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। उसका स्कोर तीन विकेट पर 60 रन है। ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर नाबाद हैं। मार्नश लाबुशेन खाता नहीं खोल पाए हैं। टीम की नजर जल्द से जल्द एक-दो विकेट और लेकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने पर है।
Ind vs Aus World Cup 2023: स्मिथ पवेलियन लौटे
भारत को तीसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने ही दिलाई। उन्होंने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया। स्मिथ नौ गेंद पर चार रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए।
IND vs AUS Live Score: बुमराह ने मार्श को किया आउट
भारत को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श को आउट कर दिया। मार्श 15 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका कैच लिया। मार्श के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं।
IND vs AUS Live Score: दूसरे ओवर में वॉर्नर आउट
भारत को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। वॉर्नर तीन गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं।
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। ट्रेविस हेड के साथ डेविड वॉर्नर क्रीज पर उतरे हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। बुमराह की गेंद वॉर्नर के बल्ले से निकली और स्लिप की ओर गई। गेंद कोहली और शुभमन गिल के बीच में से निकल गई। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे का मुंह देखते रहे और गेंद को पकड़ने का प्रयास नहीं किया।
IND vs AUS Live Score: बड़ा स्कोर नहीं बना पाई टीम इंडिया
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में 240 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य बना है। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।
भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए। भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है। अब सारा दारोमदार गेंदबाजों पर है। उनसे खतरनाक गेंदबाजी की उम्मीद है। मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में अब तक 23 विकेट लिए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में सात विकेट हासिल किए थे।
IND vs AUS Live Score: सूर्यकुमार यादव आउट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत के नौ विकेट गिर गए हैं। जोश हेजलवुड ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया। सूर्या ने 28 गेंद पर 18 रन बनाए।
IND vs AUS Live Score: बुमराह को जम्पा ने किया आउट
जसप्रीत बुमराह भी बल्ले से कुछ नहीं कर पाए। एडम जम्पा ने 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। भारत ने 46 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 15 और कुलदीप यादव पांच रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs AUS Live Score: शमी भी पवेलियन लौटे
मोहम्मद शमी भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें 44वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर जोश इंगलिश के हाथों कैच कराया। शमी ने 10 गेंद पर छह रन बनाए।
IND vs AUS Live Score: भारत की पारी के 40 ओवर समाप्त
भारत की पारी के 40 ओवर समाप्त हो चुके हैं। उसने पांच विकेट पर 197 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 64 और सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों खिलाड़ियों से टीम को बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।
IND vs AUS Live Score: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी
178 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। रवींद्र जडेजा 22 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। अब लोकेश राहुल के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। राहुल अर्धशतक लगाकर जमे हुए हैं और उनसे भारत को बड़ी पारी की उम्मीद है। राहुल को अंत तक क्रीज पर रहकर बड़ा स्कोर बनाना होगा। 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 179/5 है।
Ind vs Aus Live: राहुल ने लगाया अर्धशतक
केएल राहुल ने मैच में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत ने 35 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 50 और रवींद्र जडेजा नौ रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर ली है। राहुल से सबको उम्मीद है कि वह अपनी पारी को एक बड़े स्कोर में बदलें।
Ind vs Aus Live: भारत का स्कोर 32 ओवर में 162/4
भारत की पारी के 32 ओवर समाप्त हो गए हैं। टीम इंडिया ने चार विकेट पर 162 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 45 और रवींद्र जडेजा पांच रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों से टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।
Ind vs Aus Live Score: कोहली पवेलियन लौटे
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 29वें ओवर में आउट हो गए। पैट कमिंस ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली ने 63 गेंद पर 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए।
Ind vs Aus Live Score: कोहली ने जड़ा अर्धशतक
विराट कोहली ने फाइनल में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह वनडे में उनका 72वां अर्धशतक है। विराट ने लगातार पांचवीं पारी में 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2019 विश्व कप में भी ऐसा किया था।
Ind vs Aus Live Score: कोहली के 750 रन पूरे
भारत ने 22 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 42 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर ली है। कोहली ने अपनी पारी के दौरान विश्व कप के मौजूदा संस्करण में 750 रन भी पूरे कर लिए।
WC 2023 Live Score: राहुल-कोहली जमे
केएल राहुल और विराट कोहली ने तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज पर टिक गए हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी कर ली है। भारत ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। कोहली 35 और राहुल 15 रन बनाकर नाबाद हैं।
WC 2023 Live Score: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/3
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। उसने 16 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 34 और केएल राहुल 10 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी कर ली है। विराट और राहुल से टीम को बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।
Ind vs Aus Live Score: 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94/3
भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 30 और केएल राहुल सात रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों खिलाड़ियों से भारतीय प्रशंसकों को बड़ी पारी की उम्मीद है।
Ind vs Aus Live Score: श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे
भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। वह 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। अय्यर को कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंगलिश के हाथों कैच कराया। वह तीन गेंद पर चार रन ही बना सके।