शिवपुरी, 1 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर शिवपुरी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में दर्ज 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सम्मान अलग-अलग स्थलों पर किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मतदाताओं को फूल माला पहनाकर और शॉल श्रीफल प्रदान करके सम्मानित किया। निर्वाचन आयोग द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मतदाताओं को दिया।
जिला स्तरीय सम्मान समारोह में दिलदार सिंह उम्र 106, बाजीर खांन उम्र 102 सहित अन्य मतदाताओं को जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। 106 वर्षीय दिलदार सिंह ने कहा कि वह शुरू से मतदान करते आ रहे हैं और युवा मतदाताओं को भी आगे बढ़कर मतदान करना चाहिए। बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने अनुभव साझा किये।