विधानसभा निर्वाचन के परिणाम आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए दिनांक 17 नवम्बर को हुए मतदान की 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया 3 दिसम्बर 2023 को प्रात: 8 बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी, इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।
पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

1 thought on “विधानसभा निर्वाचन के परिणाम आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे”

  1. I’m a regular blogger, and I must say, I adore reading your posts. My interest has been piqued by the article. I’m going to save your blog to my bookmarks and check again for fresh content.

    Reply

Leave a Comment

UPSE Coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer