भोपाल|संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, ड्रिलर, शिप सर्वेक्षक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर है। इन रिक्तियों में सहायक निदेशक के दो पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 पद सहित विभिन्न रिक्तियों के कुल 25 पद शामिल हैं। इन पदों की विस्तृत जानकारी https://upsconline.nic.in पर दी गई है। यहीं से इन इनके लिए आवेदन किया जा सकता है।