भोपाल 17 अक्टूवर 2023 तकनीकी शिक्षा संचालनालय (डीटीई) द्वारा एडमिशन के लिए सोमवार से एक और नया राउंड शुरू करने जा रहा है। इसमें राउंड में कॉलेज लेवल काउंसलिंग होगी। इसके लिए छात्र 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन होने पर कॉलेज स्तर पर स्टूडेंट्स 19 और 20 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने 15 सितंबर तक चलने वाली काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था,
उन्हें नया रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। इस दौरान बीटेक, बीटेक में लेटरल एंट्री, बी.डिजाइन, एकीकृत एमबीए, एकीकृत एमसीए, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, लेटर एंट्री आईटीआई डिप्लोमा, डिप्लोमा (एमओएम,बीसीसी/फिल्म टेक्नोलॉजी एंड टीवी प्रोडक्शन), डिप्लोमा (अंबेडकर, एकलव्य योजना), एमटेक,एमई, एमबीए, एमसीए में एडमिशन सकते हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट dte.mponline.gov.in से कॉलेजों की खाली सीट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपनी रुचि के अनुसार संबंधित कॉलेज में सुबह 10:30 बजे अनिवार्य रूप से रिपोर्टिंग करना होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।